कांगड़ा शहर में एक ठेके को प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूलने पर सील कर दिया गया है। आबकारी एवं कराधान विभाग ने यह कार्रवाई ग्राहक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए की है। इसके साथ ही विभाग अब ठेके पर जुर्माने और ठेकेदार का लाइसैंस रद्द करने जैसी सख्त कार्रवाई की भी तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा पुराना बस अड्डा के सामने स्थित शराब के ठेके को ग्राहकों से शराब और बीयर के अधिक दाम वसूलने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग के निरीक्षक सुरेश कुमार शर्मा ने सील कर दिया।
शर्मा ने कहा कि इस ठेके के संबंध में ग्राहकों की काफी शिकायतें आ रही थीं और यह ठेकेदार ग्राहकों से बोतलों पर अंकित मूल्यों से अधिक दाम वसूल कर रहा था। उसी के मद्देनजर शुक्रवार को आबकारी एवं कराधान विभाग ने इस ठेके को सील कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस ठेके पर अंकित मूल्यों से अधिक दाम पर शराब या बीयर बेचने पर 5 हजार से लेकर 25 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।