Follow Us:

राज्यपाल ने डॉ. अंजु शर्मा को दिलाई हिमाचल सेवा आयोग के सदस्य पद की शपथ

|

शिमला राज भवन में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने डॉक्टर अंजु शर्मा को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई. डॉ. अंजू शर्मा भारतीय उन्नत शिक्षण संस्थान (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडी) की फेलो मेंबर रही है. अंजू शर्मा एक अर्थशास्त्री हैं और उच्च शिक्षा निदेशालय (डी.ओ.एच.ई.), हिमाचल प्रदेश शिमला में प्रिंसिपल-सह-ओएसडी (कॉलेज) के पद पर कार्यरत रही हैं.

इसके अलावा उन्होंने ऑल इंडिया सर्वे ऑफ हायर स्टडी में राज्य नोडल अधिकारी के रूप में भी कार्य किया. इसके अलावा अंजू शर्मा ने एंटी वुमन हरासमेंट सेल के राज्य नोडल अधिकारी और कोऑर्डिनेटर के रुप में भी भूमिका निभाई है.

हिमाचल प्रदेश राजभवन शिमला में डॉ अंजू शर्मा ने 6 वर्षों के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद कहा की वह पूरी ईमानदारी के साथ अपने इस दायित्व का वहन करेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें शोध प्रशासनिक और शिक्षा क्षेत्र में तीन दशक से ज्यादा समय अनुभव है. उन्होंने कहा कि वह इस अनुभव के साथ इस नहीं जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगी.