Follow Us:

हिमाचल में बारिश से गिरा पारा, ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में मौसम करबट बदल ली है। प्रदेश में शनिवार और रविवार को हुई बारिश के बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। इसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 12 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है।

वहीं, प्रदेश में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण अब तक अलग-अलग जगहों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गेंहू समेत फल उत्पादकों को ओलावृष्टि से नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में आगामी दिनों में हवाएं और ओलावृष्टि होती है तो फसलों को नुकसान होगा।

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में 9-10 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। ऊपरी इलाके लाहौल-स्पीति, किन्नौर और रोहतांग में हल्का हिमपात होने की संभावना जताई है। वहीं, सोलन, शिमला, बिलासपुर और मंडी में भारी ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी विभाग द्वारा जारी की गई है।