Follow Us:

IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब के सामने होगी दिल्ली डेयरडेविल्स की ‘चुनौती’

समाचार फर्स्ट |

किंग्स इलेवन पंजाब अपने नए कप्तान रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत के साथ करना चाहेगी। इस सीजन में दिल्ली की कप्तानी गौतम गंभीर के हाथों में है। दोनों टीमें अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी हैं।

गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को दो बार चैंपियन बना चुके हैं। इस मामले में अश्विन के पास थोड़ा अनुभव कम है। ऐसे में जब वह चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में थे तक उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी के गुर जरूर कुछ सीखें होंगे।

वहीं, पंजाब के पास क्रिस गेल जैसा विस्फोटक बल्लेबाज है, तो दिल्ली के पास भी कोलिन मुनरो और जेसन रॉय जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में पंजाब टीम में अश्विन जैस वर्ल्ड क्लास स्पिनर है, तो वहीं दिल्ली में ट्रेंट बोल्ट और  मोहम्मद शमी जैसे बेहतरीन पेसर हैं।

ये है संभावित टीमें:

किंग्स इलेवन पंजाब: क्रिस गेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टॉइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन (कप्तान), एंड्र्यू टाई, मोहित शर्मा, बरिंदर सरन।

दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), कॉलिन मुनरो, जेसन रॉय, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, शाहबाज नदीम।