Follow Us:

शिमला: HMOA की सेंट्रल एग्जीक्यूटिव मीटिंग 6 नवंबर को होगी आयोजित

desk |

हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (एचएमओए) की सेंट्रल एग्जीक्यूटिव मीटिंग 6 नवंबर को शिमला में आयोजित की जानी है। जिसको लेकर एसोसिएशन की मांगों पर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की ऑनलाइन मीटिंग जिलाध्यक्ष डा. सन्नी धीमान और महासचिव डा. उदय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

शिमला मीटिंग में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद रहेंगे, जिनके समक्ष एसोसिएशन अपनी मांगों को उठाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन की लंबित मांगों को शिमला की मीटिंग में उठाया जाएगा.

जिसमें प्रदेश व जिला स्तर के सेंट्रल एग्जीक्यूटिव मेंबर्स मौजूद रहेंगे। महासचिव डा. उदय ने बताया कि मांगों के संबंध में 12 नवंबर के बाद ब्लाक स्तर पर बैठकों का आयोजन किया गया है। जिसमें नूरपुर में पहली बैठक होगी, जबकि उसके बाद फतेहपुर, नूरपुर ज्वाली और नगरोटा सूरियां, ब्लॉक महाकाल, भवारना और थुरल में बैठकें आयोजित की जाएंगी। इनकी तिथियां दिवाली के बाद तय की जाएंगी।