Follow Us:

शिमला में भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ

|

“आधुनिक भारत के प्रबुद्ध समाज: साहित्य और विज्ञान के संदर्भ में” विषय पर रखे जाएंगे विचार

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया संगोष्ठी का शुभारंभ

“आधुनिक भारत के प्रबुद्ध समाज: साहित्य और विज्ञान के संदर्भ में” विषय को लेकर को लेकर शिमला में भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान द्वारा तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आज शुभारंभ हुआ. तीन दिन तक चलने वाली इस गोष्ठी में भारतीय भाषा, परंपरा और विज्ञान विषय को लेकर गहन चर्चा होगी। राज्य प्रताप शिव प्रताप शुक्ल ने संगोष्ठी का शुभारंभ किया और कहा कि संगोष्ठी में जो विचार निकल कर आयेंगे वह भारत की प्रबुद्ध परंपरा और संस्कृति के उत्थान के लिए महत्त्वपूर्ण योगदान देंगे।

शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि पूर्व में भारत के असली इतिहास को छुपाया गया और गलत इतिहास लोगों के सामने पेश किया गया। वर्तमान में देश को एक सशक्त नेतृत्व मिला है जिससे दुनिया में भारत की महतता बढ़ी है।नई शिक्षा नीति देश के सही इतिहास, संस्कृति और परंपरा को उकृत करने का काम कर रही है। दुनिया के कई देश आज भारत की तरफ देख रहे हैं और कई मसलों पर भारत का हस्तक्षेप चाहते हैं ताकि समाधान निकले। ऐसे में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में जो उद्धारण आएंगे उन्हें सरकार भी नीति निर्धारण में समायोजित करने का तीन दिन तक चलने वाली इस संगोष्ठी में भारत के अलावा जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका के 34 विद्वान हिस्सा ले रहे हैं।