Follow Us:

मोदी सरकार के 9 साल के कामों पर 5 दिवसीय प्रदर्शनी

|

केंद्र सरकार की वैलफेयर योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय प्रदर्शनी की शुरुआत हुई. प्रदर्शनी के जरिए भारत सरकार के 9 वर्षोंं के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. प्रदर्शनी का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्र सरकार की ओर से किया गया. प्रदर्शनी में आगामी 5 दिनों तक मोदी सरकार की वेलफेयर योजना की जानकारी जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

सीबीसी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश पंत ने बताया कि पिछले 9 सालों में केंद्र की सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों और सेवाओं को इस प्रदर्शनी के जरिए लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में केंद्र सरकार की गरीब और अवांछित वर्ग के लिए बनाई गई नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि और युवाओं के लिए चलाए गई विभिन्न नीतियों जैसे कार्यक्रमों को इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जा रहा है. ताकि लोग इन कार्यक्रमों के बारे में जान सके और आने वाले समय में भी योजनाओं का लाभ भी उठा सकें।