राजधानी शिमला में मंगलवार को एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय प्रदर्शनी की शुरुआत हुई। प्रदर्शनी के जरिए भारत सरकार के 9 वर्षोंं के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
प्रदर्शनी का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्र सरकार की ओर से किया गया हैं। प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्रीय योजनाओं को दर्शाती प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में देश हर क्षेत्र में विकास की राह पर आगे बढ़ा है। और सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं के कार्यान्वयन मे य़ह कार्यकाल एतिहासिक है।
इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 9 वर्षो के कार्यालय में विभिन्न विकास योजनायें चलाई है जिससे आज देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है और दुनिया की 5 वी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने है ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जहां कोरोला काल जैसे समय मे ना सिर्फ देश को उभारा बल्कि कोरोना वैक्सीन बनाई और विश्व के 100 देशों तुक पहुंचायी। निर्माण व उत्पादन के क्षेत्र में देश आज ना सिर्फ अपनी जरुरतों को काफी हुए तक पूरा कर रहा है अपितु निर्यात भी बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि देश मे चलाई जा रहीं कल्याण योजनाओं से देश के लाखो लोगों तक लगातार लाभ मिल रहा है । उन्होंने बताया कि कल्याणकारी योजनाओं के कारण ही देश मे आज साढ़े 13 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं।