नूरपुर में स्कूल बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 2 महिला शिक्षक और ड्राइवर सहित कुल 30 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं, अभी तक 8 से 10 बच्चे घायल हैं जिनका इलाज नूरपुर और टांडा अस्पताल में चल रहा है। पहले बच्चों की संख्या 12 बताई गई थी, जो अब बढ़कर 29 हो गई है।
परिवहन मंत्री ने लिया कड़ा संज्ञान
नूरपुर में हुए बस हादसे पर परिवहन मंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया है। मंत्री ने कहा कि हिमाचल के निजी स्कूलों में अधिकांश बसें स्पीड गवर्नर को लगाकर पास करवाईं जाती हैं, लेकिन अधिकांश बसों की स्पीड गवर्नर निकाल दी जाती है, जिससे ड्राइवर अपनी मर्जी से बस को दौड़ाते हैं। अब सरकार इन बसों पर कड़ी नज़र रखेगी और जिन बसों में ओवर स्पीट पाई गई, तो स्कूलों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।
गौरतलब है कि नूरपुर के मलकवाल में सोमवार को एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें अभी तक 30 की मौत हो चुकी है। हादसे में बस चालक और 2 महिला शिक्षक की मौत हो चुकी है। वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बच्चों का इलाज किया जा रहा है।