नूरपुर बस हादसे में 27 बच्चों सहित कुल 30 लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। इनमें एक ड्राइवर और 2 लड़कियां भी शामिल हैं। एक युवती स्कूल टीचर बताई जा रही है, जबकि दूसरी ने स्कूल बस से लिफ्ट मांगी थी। बताया जा रहा है कि जिस युवती ने बस से लिफ्ट मांगी, उसके अगले महीने शादी होने वाली थी। लेकिन, उसे क्या पता था कि उसका ये लिफ्ट मांगना उसकी जान ही ले जाएगा।
दरअसल, नूरपुर के मलकवाल में बसों की सर्विस बहुत कम है और यहां टाइम-टाइम पर बसे चलती हैं। स्कूल बस को जाता देख रास्ते में ख़ड़ी युवती ने लिफ्ट मांगी और ड्राइवर ने बस को रोक दिया और युवती को लिफ्ट दी। लेकिन, कुछ ही देर बार तीखे मोड़ पर बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें 30 की मौत हुई। 27 बच्चों सहित इनमें वे युवती भी शामिल है, जिसकी अगले महीने शादी होने वाली थी।
ग़ौरतलब है कि नूरपुर के मलकवाल में सोमवार दोपहर स्कूल बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में अभी तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है औऱ सारे शव नूरपुर अस्पताल में रख़े गए हैं। हर बार की तरह सरकार ने परिजनों की झोली में मुआवज़ा डाल दिया है। मंगलवार को शव परिजनों की सौंपे जाएंगे।