आईजीएमसी में स्वाइन का दूसरा मामला सामने आया है। इस साल का ये दूसरा स्वाइन फ्लू का मामला है। शिमला के ख़ालिनी कि एक 47 साल की महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं। महिला का आईजीएमसी में इलाज शुरू कर दिया है।
स्वाइन फ्लू शुरुआती तौर में सर्दी जुकाम से फैलता है और एक दम तेज बुखार छीके आना, बदन दर्द, सांस का रुकना जैसे लक्षण यदि किसी को दिखे तो तुरंत अस्पताल में दिखाए।
स्वाइन फ्लू के विषाणु हवा से फैलते हैं इसलिए भीड़-भाड़ वाले जगह न जाए। लोगो से हाथ मिलाये। हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोये। ऐसे लोगो से दुरी बनाए जिसे सर्दी जुकाम हो या बार बार खासी छींक आती हो।