मंडी: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन मंगलवार को सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक नीलमणी वर्मा ने एनएसएस स्वयं सेवियों को को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दी तथा युवाओं को नशे से दूर रहने व समाज को नशा मुक्त करने के अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली व नशे से दूर रहने से ही शारीरिक व मानसिक विकास संभव है।
मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए नीलमणी वर्मा का पाठशाला के प्रधानाचार्य किशोरी लाल ठाकुर ने स्वागत किया व उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। वर्मा ने बच्चों के प्रोत्साहन हेतु अपनी ओर से 11 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की। प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवियों का मार्ग दर्शन करने व प्रोत्साहन राशि देने के लिए उनका आभार भी जताया।
प्रधानाचार्य ने इस मौके पर एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एनएसएस हमारे अंदर समाज सेवा की भावना पैदा करता है और हमें नशे जैसी बुराई से दूर रह कर समाज के लिए अच्छा कार्य करके माता पिता का नाम रौशन करने का अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार , प्रीति रावत , स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मीना देवी सहित सभी शिक्षक व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।