Follow Us:

मौसम का बिगड़ा मिजाज, हिमाचल में 2 दिन तक बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी

समाचार फर्स्ट |

बैचेन कर देने वाली गर्मी और चिलचिलाती धूप से जूझ रहे प्रदेश के लोगों ने राहत की सांस ली है। दो दिनों से हुई जमकर बारिश  के बाद तापमान में गिरावट आई है। हिमाचल  में 2 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलेगी। इस संबंध में मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं, विभाग ने ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है।

प्रदेश के कई क्षेत्रों में बुधवार और वीरवार को बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना जिला के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

प्रदेश में 12 अप्रैल के बाद दो दिन मौसम साफ रहने के बाद 15 और 16 अप्रैल को दोबारा बारिश होने की संभावना है। वहीं, शिमला, सिरमौर समेत अन्य जगहों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा  हैं।