Follow Us:

जिला जेल मंडी के विचाराधीन कैदियों की HIV एड्स स्क्रीनिंग

|

जिला जेल मंडी में मंगलवार को विचाराधीन कैदियों के लिए एचआईवी एड्स जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन सुभिक्षा पॉजिटिव कार्यक्रम के तहत किया गया। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी मुंशी राम ने बताया कि विश्व एड्स दिवस को लेकर आयोजित यह कार्यक्रम जेल अधीक्षक ओपी ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। इसमें सुभिक्षा पॉजिटिव टीम के अलावा एचआईवी एड्स काउंसिलर व प्रयोगशाला तकनीशियन भी मौजूद रहे।

मंडी जेल में तैनात फार्मासिस्ट बीआर चौहान ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी। शशिपाल ने विचाराधीन कैदियों को एचआईवी एड्स व विश्व एड्स दिवस के बारे में जानकारी दी। काउंसिलर सीमंत ठाकुर ने एसटीटी इन्फेक्शन के बारे में कैदियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम प्रभारी मुंशी राम ने एचआईवी एड्स फैलने के चार मुख्य कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी व उन्हें जागरूक भी किया। इस दौरान 4 महिला कैदियों सहित  48 कैदियों की एचआईवी स्क्रीनिंग भी की गई।