Follow Us:

सरकार का एक साल का कार्यकाल रहा उपलबधियों भरा: उद्योग मंत्री

|

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि इस बार प्रदेश में भारी बरसात से 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. प्रदेश सरकार ने इस नुकसान की स्वयं की भरपाई. केंद्र सरकार से इस आपदा से निपटने के लिए नहीं मिली साहयता.

उन्होंने आगे कहा, प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी वायदों को पूरा किया और ओपीएस की लागू. नौजवानों को स्टार्टअप योजना के द्वारा 500 इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का किया प्रावधान. सरकार द्वारा निकाली गई 16 से 17 हजार नौकरियां.

उद्योग मंत्री ने कहा कि 31 मार्च से पहले विभिन्न विभागों मे भरे जायेंगे 20 हजार पद. उद्योग विभाग में 10 हजार करोड़ के एमओयू किए गए साईन. उद्योगों के लिए घटाई जायेगी इलेक्ट्रीसिटी ड्यूटी. मुख्यमंत्री से इस बारे मे हुई है बात. स्टोन क्रेशर मामले मे हाई पावर कमेटी का किया गया है गठन. इसको कैसे लागु किया जाए इस पर विचार किया जा रहा है. 47 क्रेशर को खोल दिया गया है और 24 क्रेशर को खोला जाएगा.