एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सुक्खू सरकार धर्मशाला में 11 दिसंबर को जश्न मनाने जा रही है लेकिन इस बीच राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने सरकार को चेताया और कहा है कि सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए की वह कर्मचारियों की वजह से सत्ता में आई है इसलिए कर्मचारियों को एक साल के जश्न के मौके पर सरकार डीए या एरियर की घोषणा करें जिससे कर्मचारी भी जश्न मना सके।
शिमला में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि सरकार ने एक साल के कार्यकाल कई बेहतरीन कार्य किए हैं लेकिन कर्मचारियों के डीए और एरियर को लेकर सरकार अभी खामोश है।
इसके अलावा हाल ही में सरकार ने अनुबंध से नियमित करने के लिए साल में एक बार 31 मार्च को नियमित करने की अधिसूचना जारी की जो कर्मचारियों के खिलाफ़ हैं सरकार इस पर पुनर्विचार करें और पहले से चल रही व्यवस्था को ही जारी रखें।