Follow Us:

मंडी: रिवालसर पाठशाला के विद्यार्थियों ने किया हिमाचल दर्शन

|

मंडी: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर के 32 छात्र छात्राओं ने शनिवार को मंडी कुल्लू मार्ग पर मंडी से चार किलोमीटर दूर बिंदरावणी में स्थित हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी का भ्रमण किया। पाठशाला के टीजीटी आर्ट्स एवं बीआरसीसी ओम प्रकाश की अगुवाई में बच्चों ने एक ही छत के नीचे पूरे हिमाचल के दर्शन करके अपनी टिप्पणी में इसे अलौकिक व अविस्मरणीय भ्रमण बताया। विद्यार्थियों ने पूरे प्रदेश को हर विधा में एक ही जगह पाकर पूरे प्रदेश की जानकारी हासिल की।

बच्चों ने म्युजिम बरेसेलों व पुस्तकालय में भी काफी रुचि ली। साथ ही कहा कि हम न केवल खुद यहां बार बार आना चाहेंगे बल्कि अपने सभी जानने वालों से आग्रह करेंगे कि यदि पूरे हिमाचल के दर्शन एक जगह करने हैं तो हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी में जाएं ।  उन्होंने कहा कि वह गैलरी के संस्थापकों के सदैव आभारी रहेंगे जिन्होंने इतनी ज्ञानवर्धक संग्रहालय स्थापित किया है। इन बच्चों ने प्रदेश के इतिहास, कला, संस्कृति को नजदीक से जानने का प्रयास किया तथा इसके संस्थापकों का आभार जताया। गैलरी में मौजूद अटेंडेंट जितेंद्र जीतू व जगन्नाथ शर्मा संजू ने विस्तार से गैलरी में प्रदर्शित चित्रों व अन्य वस्तुओं के बारे में इन बच्चों को जानकारी दी।