मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नूरपुर स्कूल बस हादसे से सबक लेते हुए आज शिमला में सड़क सुरक्षा को लेकर संबधित विभागों के अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई। बैठक में स्कूली बच्चों को लाने वाले वाहनों के नियमों पर चर्चा और सड़क सुरक्षा पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी। सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि निजी स्कूलों में चलाई जा रही बसों के लिए अलग से ट्रांसपोर्ट पॉलिसी बनाई जाए।
बैठक की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और सीएम जयराम ने इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बैठक में प्रदेश सरकार के मुख्यसचिव, प्रधान सचिव शिक्षा विभाग, निदेशक शिक्षा विभाग के साथ परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौज़ूद रहे।