नालागढ़ के सनेड गांव में गुरुवार दोपहर गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये आग बिजली की तारों में हुए शॉट सर्किट से लगी है। हालांकि, काफी देर तक किसान आग बुझाने की मशक्कत करते रहे, लेकिन फसल का कुछ हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि एक के बाद एक खेत की बीड़ों में आग लगती गई और अधिकांश फसल तबाह हो गई। किसानों का कहना है कि उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है। अब वे क्या कमाएंगे और क्या अपने लिये बचाएंगे। वहीं, हाईवोल्टेज़ तारों ने सूखी गेहूं की डालियों को खींच लिया है जो तारों पर लटकी पड़ी हैं।