कोटखाई गुड़िया मामले में CBI द्वारा पूरी पुलिस SIT की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह कोई छोटी-मोटी घटना नहीं है। उच्च अधिकारियों की गिरफ्तारी से पता चलता है कि सरकार के रसूखदार लोगों के कहने पर जांच सही तरीके से नहीं की जा रही थी। प्रदेश में शासन तंत्र न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है और इस घटना से आम लोगों को गहरा आघात पहुंचा है।
नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों के प्रति अपना दायित्व भूलकर अपने वर्चस्व की कलह के चलते दिल्ली में डेरा डाले हुए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकाल पूरी तरह से भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार से भरा हुआ रहा है। अब जब कांग्रेस सरकार जाने वाली है तो स्थिति बद से बदतर हो गई है। प्रदेश के लोग इस अक्षम, भ्रष्ट और थकी-हारी सरकार को उखाड़ फेंकने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और बीजेपी की सरकार बनाने को आतुर हैं।