Follow Us:

सरकार ने गलत आंकड़ों के आधार पर किया बोर्ड को भंग: सिपहिया

बिट्टु सूर्यवंशी |

केसीसी बैंक के पूर्व चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने कहा कि 6 तारीख को सरकार ने बोर्ड का सस्पेंशन बिना तथ्यों के आधार पर की जोकि गलत है। उन्होंने कहा कि बैंक के एमडी सरकार को गलत आंकड़े दे रहे हैं और सरकार बिना किसी छानबीन के फैसले ले रही है। सिपहिया ने बताया कि नूरपुर के विधायक ने बैंक के बारे में जो आंकड़े पेश किये वह पूर्ण रूप से गलत है।

इसके अलावा सिपहिया ने कहा कि सरकार ने जो निर्णय लिया है वह केवल जनहित में है, बैंक हित में नहीं। उन्होंने कहा कि बोर्ड के ऊपर जो अपने लोगों को लोन देने के लांछन लगें वह भी गलत है, बोर्ड तो लोन पास नहीं करता बल्कि एप्रूव करता है। लोन आरसीएस सेंक्शन करता है।

सिपहिया ने कहा कि राकेश पठानिया ने प्रदेश विधानसभा के सदन में गलत आंकड़े पेश कर सरकार को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि बैंक के एमडी सरकार को गुमराह कर रह बैंक को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सिपहिया ने कहा कि बैंक के एमडी बैंक में रहने की बजाय कभी शिमला तो कभी चंडीगढ़ घूमनें व्यस्त हैं।