Follow Us:

मनाली में हॉर्न बजाना पड़ सकता है महंगा!, साउंड पॉल्यूशन से चिंतित प्रशासन

डेस्क |

मनाली में बढ़ती पर्यटकों की तादाद से प्रशासन को साउंड पॉल्यूशन की चिंता सताने लगी है। इसी कड़ी में प्रशासन ने मनाली को साउंड फ्री बनाने की दिशा में प्रयास भी शुरू कर दिये हैं। डीसी कुल्लू युनूस ने इस संदर्भ में जागरूक अभियान भी शुरू कर दिया है और पुलिस तथा संबंधित विभाग को निर्देश भी जारी कर दिए गये हैं।

ऐसे में पर्यटकों को मनाली में हॉर्न का इस्तेमाल करना महंगा पड़ सकता है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर अभियान चलाया जाएगा, लेकिन कुछ समय बाद पर्यटकों के चालान काटे जाने की भी संभावना है। ऐसा हुआ तो प्रशासन साउंड पॉल्यूशन को कंट्रोल तो कर सकेगा, लेकिन इससे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मनाली में अधिकांश पर्यटक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के आते हैं। बहरहाल, कुल्लू-मनाली में आने वाले पर्यटकों को साफ सफाई के साथ ट्रैफिक रूल्स़ के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।