Follow Us:

शिमला: मजदूरों को नहीं मिल रहा न्याय, सीटू ने जताया विरोध

पी. चंद |

शिमला में शुक्रवार को सीटू ने डायमेंड बार एंड रेस्टोरेंट प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। यूनियन का कहना है कि जब तक प्रबंधन गैर-कानूनी तरीके से निकाले गए 2 मजदूरों को नौकरी नहीं देगा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। यूनियन ने आरोप भी लगाए कि मजदूर अपने हक की बात करते हैं तो बदले में उन्हें प्रबंधन की ओर से धमकी दी जाती हैं

यही नहीं, यूनियन ने श्रम विभाग पर भी आरोप लगाए कि 13 दिनों से मजदूर न्याय मांग रहे हैं, लेकिन विभाग मूक-दर्शक बना हुआ है। यूनियन ने जिला प्रशासन से भी मांग की कि सरेआम मालिकों द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, इसलिए ऐसे मालिकों को पर जल्द कार्रवाई की जाए।