मंडी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में एक दिवसीय जूनियर एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया । जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिला संयुक्त सचिव विनोद आर्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 16 आयु वर्ग के 250 धावकों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व एथलीट व रिटायर प्रोफेसर संतोष कपूर ने किया।
अंडर 14 में तीन प्रकार के ग्रुप ए, बी और सी के आधार पर प्रतियोगिता करवाई गई । ए ग्रुप में 60 मीटर, लॉन्ग जंप और हाई जंप, बी ग्रुप में 60 मीटर, लॉन्ग जंप, बैक थ्रो और ग्रुप सी में 60 मीटर, लॉन्ग जंप, 600 मीटर रेस, जंप, लॉन्ग जम्प, शॉटपुट, जैवलिन थ्रो और पेंटाथलान में 60 मीटर, 80 मीटर हर्डल रेस, लॉन्ग जंप, 600 मीटर करवाई गई।
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव पदम सिंह गुलेरिया ने विजेता रहे धावकों को सर्टिफिकेट देकर और मेडल पहनाकर से सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में प्रोफेसर सुनील सेन, दिनेश सेन डीपी, ताराचंद डीपी एथलीट कोच ताराचंद शारीरिक अध्यापक उमेश शारीरिक अध्यापक धर्म सिंह बसु कोच निर्मल कुलविंदर और रविंदर ने अपना सहयोग दिया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी गांधीनगर गुजरात में 16 से 18 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए ।