अगर आप सस्ती हवाई यात्रा का आनंद उठाना चाहते हो तो यह मौका आपके लिए है। कांगड़ा एयरपोर्ट में हवाई किराए की कटौती की गई है। अब धर्मशाला से दिल्ली मात्र ₹3000 में पहुंच सकेंगे। आजकल ऑफ सीजन होने के चलते हवाई उड़ाने कम हो गई है, जिसके चलते हवाई किराए में ये कमी आई है।
बता दे कि पर्यटन नगरी धर्मशाला और मैक्लोडगंज में इस समय बहुत कम संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं जिसके चलते कांगड़ा एयरपोर्ट से हर दिन केवल चार-पांच उड़ाने उतर रही हैं।
हालांकि इससे पहले कांगड़ा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए विमानन कंपनियों के जहाज उतरते थे
और उस समय किराया 15 से 20000 होता था। लेकिन अब ऑफ सीजन के चलते हवाई किराया कम किया गया है।
हवाई किराया इतना कम हो गया है कि टैक्सी का किराया भी इससे ज्यादा होगा।
वही गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह का कहना है कि हवाई किराया पर्यटको की संख्या के अनुसार घटता बढ़ता रहता है।
यात्री कम होंगे तो नेचुरल सी बात है कि किराया भी कम होगा।