Follow Us:

हिमाचल के स्कूलों में दो साल के लिए होगी गेस्ट फैकल्टी की भर्ती

desk |

हिमाचल के स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी की भर्ती दो साल के लिए होगी। सरकार ने इन शिक्षकों की भर्ती के लिए नियम तय कर दिए है। इन शिक्षकों की नियुक्ति कोई एसएमसी या पीटीए कमेटी नहीं करेगी
बल्कि इन शिक्षकों की भर्ती के लिए इंटरव्यू शिक्षा निदेशालय से दोनों निदेशक लेंगे।

दो साल पूरा होने के बाद गेस्ट फैकल्टी की सेवा को खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन रेगुलर टीचर मिलने के बाद भी सेशन के बीच गेस्ट फैकल्टी को नहीं निकाला जाएगा।

बता दें कि यदि स्कूल में कमीशन पास या फिर बैचबाइज कोई भर्ती होती है तो जहां पहले से गेस्ट फैकल्टी है, वहां उनको ज्वाइनिंग नहीं दी जाएगी।

हिमाचल सरकार ने 2600 गेस्ट फैकल्टी की भर्ती का प्रोसेस शुरू कर दिया है। इन शिक्षकों की भर्ती मेरिट आधार पर होगी। इसके लिए आरएंडपी रूल्स की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।