हिमाचल में गेस्ट फैकल्टी को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का बड़ा बयान आया है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष गेस्ट फैकल्टी का मतलब गलत निकाल रही है। उन्हें पहले पॉलिसी समझनी चाहिए।
पॉलिसी के तहत एक गेस्ट टीचर एक घंटे के लिए पढ़ाता है तो उसे एक घंटे का ही पैसा मिलेगा।
अगर किसी स्कूल में कोई टीचर एक हफ्ते के लिए नहीं आता है तो प्रिसिपल गेस्ट टीचर को मेरिट के आदार पर रख सकता है।
ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
गेस्ट टीचर को घंटे के आधार पर उसकी मेहनत दे दी जाएगी। इनकी तैनाती स्थाई नहीं होती है। घंटों के हिसाव से ही इनकी पगार तय की गई है।