जयराम सरकार में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्कूल कार्यक्रमों में टोपी, शॉल और गुलदस्ते देने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंत्री ने स्कूलों के प्रिसिंपल्स को आदेश जारी कर दिए हैं और इस अमल करने की बात कही है। उनका कहना है कि ऐसा करने से स्कूलों पर अनावश्यक बोझ पड़ता है, इसलिए इसे तुंरत प्रभाव से बंद किया जाए।
ग़ौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में जब भी कोई मंत्री या नेता आते थे तो स्कूल प्रशासन की तरह फिजूल खर्चे को अंजाम देता था, जिसपर मंत्री ने रोक लगाने के आदेश जारी कर दिया है।