हिमाचल प्रदेश कबड्डी खिलाड़ियों ने प्रदेश सरकार पर उनके प्रति भेदभाव का आरोप लगाया है। हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार ने बताया कि खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने 26 26 जनवरी को ऐलान किया था कि 15 अप्रैल को सभी कबड्डी खिलाड़ियों को परशुराम और कोच को गुरु वशिष्ठ अवार्ड से नवाजा जाएगा लेकिन, ये केवल एकमात्र कोरी घोषणा ही साबित हुई।
राजकुमार ने कहा प्रदेश के महिला और पुरुष वर्ग कबड्डी खिलाड़ियों ने पिछले एक साल में 7 गोल्ड ,मेडल दो रजत मेडल और एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इन खिलाड़ियों को जीत के बाद हिमाचल प्रदेश में फूल माला ही मिलती हैं।
राजकुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कबड्डी खिलाड़ियों के साथ हो रहे भेदभाव लेकर जल्दी ही हम प्रदेश के खेल मंत्री गोविंद ठाकुर से मिलेंगे और जो खिलाड़ियों के साथ मतभेद हो रहा है इसके लिए उनसे अनुरोध करेंगे कि इस तरह के मतभेद खिलाड़ियों के साथ नहीं होना चाहिए।