शिमला के रोहडू उपमंडल के कशैनी गांव में आगजनी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा राहत और पुर्नवास कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। हादसे की सूचना प्राप्त होते ही उपायुक्त शिमला अमित कश्यप मौके पर पहुंचे और पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि आग से 54 परिवार प्रभावित हुए हैं तथा 36मकान जल गए हैं इस हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग को काबू करने के लिए 4 टेंडर को काम में लगाया गया, प्रभावितों को प्रति परिवार 10 -10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है उन्हें कंबल भी प्रदान किए गए हैं।
वहीं, पीड़ितों के लिए कम्युनिटी किचन तथा रहने के लिए कम्युनिटी सेंटर में व्यवस्था की गई है। लोगों को मौके पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए चिकित्सकों को तैनात किया गया है। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी को जरूरी खाद्य वस्तुएं तथा राशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जमवाल उपमंडलाधिकारी रोहडू तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर उपस्थित है।