Follow Us:

प्रदेश की डाक्टरों ने अढाई घंटे रखी हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं रही ठप

|

मंडी: हिमाचल प्रदेश के डाक्टर मंगलवार को अढाई घंटे तक हड़ताल पर रहे। सुबह साढ़े 9 बजे से लेकर 12 बजे तक अस्पतालों में पहुंचे मरीजों को आपातकालीन सेवाओं के अलावा और कोई उपचार नहीं मिला। इससे पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं ठप रही। अस्पतालों के अलावा मेडिकल कालेजों के चिकित्सक भी हड़ताल में शामिल हुए। हिमाचल मेडिकल आफिसर एसोसिएशन मंडी जिला के प्रधान डॉ अमित ठाकुर ने बताया कि हड़ताल सफल रही है। शतप्रतिशत चिकित्सक इसमें शामिल हुए हैं। मांगे माने जाने तक रोजाना यह हड़ताल होगी।

मंडी में हिमाचल चिकित्सा अधिकारी संघ की बैठक डॉ अमित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी स्वास्थ्य खंडों, नागरिक चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने चिकित्सकों को एनपीए यानी नॉन प्रेक्टिस भता बंद कर दिया। बार बार आश्वासन के भी इसे जारी नहीं किया जा रहा है। हैरानी यह कि बीते साल 3 जून व हाल ही में 13 फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता बैठकों की कार्रवाई रिपोर्ट तक जारी नहीं की गई। इसके अलावा परियोजना निदेशक एड्स नियंत्रण सोसायटी को कार्यभार स्वास्थ्य निदेशक को सौंपने, स्वास्थ्य अधीक्षकों की शक्तियां बहाल करने , पदोन्नति, रिक्त स्थान भरने जैसी कई मांगें हैं। संघ के सचिव डॉ वीर विक्रम सिंह ने कहा कि मांगे पूरी होने से ही प्रदेश के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ऐसे में सरकार को चिकित्सकों की मांगों को गंभीरता से लेना होगा। गौरतलब है कि प्रदेश भर के चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर 18 जनवरी से कंधों पर काले बिल्ले लगाकर काम कर रहे हैं।