Follow Us:

सुरक्षित भवन निर्माण के लिए तकनीकी सहायकों को दिए टिप्स

|

धर्मशाला, 20 फरवरी: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से धर्मशाला में दिवसीय सुरक्षित भवन निर्माण का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ब्लाॅक नगरोटा बगवां, धर्मशाला, कांगड़ा एंव रैत से सभी तकनीकी सहायकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में राजीव गांधी राजकीय इंजिनियरिंग कालेज से प्रोफेसर निशांत मेहरा तथा अंकुश ठाकुर ने भवन निर्माण की सभी बारीकियों के बारे में की जानकारी दी जिससे सुरक्षित भवन निर्माण सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण कांगड़ा के समन्वयक भानू शर्मा तथा रोबिन कुमार ने कहा कि हाल ही में जिला कांगड़ा में कई घर मानसून के दौरान पूरी तरह क्षतिग्रत हो गये जिनके पुनर्निर्माण के लिये हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विशेष सहायता पैकेज के अन्तर्गत सात लाख रुपये दिये जाएंगे। इन्ही घरों के सुरक्षित निर्माण को सुनिश्चित करने के लिये तकनीकी सहायक निर्माण स्थल का समय-समय पर दौरा करेगें। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन घरों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है,वह भविष्य में किसी आपदा से फिर प्रभावित न हों। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात अन्य विकास खंडों के तकनीकी सहायकों के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी।