Follow Us:

बागी में बादल फटने से मची तबाही, घरों में घुसा मलबा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बागी में बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ है। गुरुवार देर रात पराशर के पास बागी में हुई तेज बारिश की वजह से यहां नाले में भारी उफान आ गया। नाले के इस तेज बहाव के साथ मलबा भी बहकर आया जो गांव में घुस गया। इससे काफी नुकसान हुआ है, यह मलबा लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया। लोगों ने मुश्किल से सुरक्षित जगह पर जाकर अपनी जान बचाई।

       

हालांकि, बादल फटने से किसी को जान का नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। मलबे सड़क पर आने से सड़क बंद हो गई है। राहत और बचाव का काम जारी है। प्रशासन मलबा हटाने की कोशिश में लगा है। बाइकों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दुकानों के आसपास पड़े मलबे को हटाने का कार्य जारी है।