Follow Us:

आंगनबाडी कार्यकर्ता को बेहतरीन कार्य पर मिला राष्ट्रीय अवार्ड

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला के अंतर्गत आने वाले दाड़नू आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता पवना देवी को बाल विकास के क्षेत्र में उतकृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय आंगनबाडी कार्यकर्ता पुरस्कार से नवाजा गया है। पवना देवी पिछले वित्तीय वर्ष में प्रदेश की इकलौती आंगनबाडी कार्यकर्ता हैं, जिसे यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के समारोह में पवना देवी को यह पुरस्कार प्रदान किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पवना देवी वर्ष 2016-17 के लिए यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रदेश की एकमात्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी तिलक राज आचार्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दाड़नू आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत पवना देवी को बच्चों के विकास और आईसीडीएस योजना के तहत संबंधित क्षेत्र में श्रेष्ठ सेवाओं के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र आने के लिए प्रेरित करने के साथ ही महिलाओं को स्वयं सहायता समुहों के गठन के लिए प्रोत्साहित करने भी पवना का सक्रिय योगदान रहता है।

वहीं, जिलाधिश सीपी वर्मा ने पवना देवी को बधाई देते हुए कहा कि एक कर्मठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मिला यह पुरस्कार अन्य सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की देखभाल और विकास में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायकों की बड़ी भूमिका है।