Follow Us:

जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा जाना हुआ सरल

desk |

मार्च को पुराना बस अड्डा से हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा शुरू की गई HRTC की जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे तक एरो कनेक्ट शटल बस सर्विस का शुभारंभ किया गया जिसमें हवाई अड्डे तक जाने के लिए यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा जिसके चलते HRTC ने लोगों को सुविधा देने के लिए हवाई अड्डे तक सीधी सुविधा शुरू की यह बस सर्विस पुराना बस अड्डा से सुबह 6:30 पर शुरू होगी और हवाईअड्डे से 8.30 पर पुराना बस अड्डा के लिए चलेगी,इस सुविधा से शहरवासियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

एचटीसी मंडलीय प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री वह एचटीसी प्रबंधक निदेशक रोहन चंद ठाकुर द्वारा शुरू की गई, शटल बस सर्विस की शुरुआत शिमला शहर के लोगों के लिए की गई ताकि शहर वासियों को हवाई अड्डा तक पहुंचने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े जिसका किराया मात्र पुराना बस अड्डा से लेकर हवाई अड्डे तक कुल ₹200 रखा गया है, जिसके चलते एचटीसी के प्रबंधक निदेशक पवन कुमार ने बताया कि जब से शटल सर्विस शुरू की गई है।

तब से लेकर अभी तक बस में सवारियों कमी देखने को मिली है एचटीसी ने शिमला शहर के लोगों से यह अपील की है कि वह हवाई अड्डे तक जाने के लिए HRTC की शटल बस सर्विस का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें, ताकि HRTC सवारियों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम हो।