हिमाचल की महिलाएं जो 1500 रुपये की हकदार है यह खबर उनके लिए है। लोकसभा चुनाव की तीथियां घोषित होने के कारण आचार सहिता लग गई है, जिसे लेकर महिला असंमजस में है कि अब उनको 1500 रुपये मिलेंगे या नहीं।
तो हम बता दें कि इस योजना के लाभ के लिए महिलाओं को नए फॉर्म पर आवेदन करना होगा।
अगर किसी महिला ने पुराना फॉर्म लिया है तो वह इसे नजदीकी तहसील ऑफिस या फिर वेबसाइट WWW.ESOMSA.HP.GOV.IN से नया फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि पुराने फॉर्म के टॉप पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का फोटो लगा है, जो आचार संहिता लगने के चलते मान्य नहीं होगा। हालांकि जिन महिलाओं ने पुराने फॉर्म पर आवेदन कर दिया है उन्हें नए फॉर्म पर आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल आचार संहिता लगने के कारण अब महिलाओं को 1500 रुपये का लाभ चार जून तक नहीं मिल पाएगा।
आचार संहिता हटने के बाद ही महिला इस योजना का लाभ ले पाएगी।