कठुआ कांड के बाद मोदी सरकार जाग उठी है। सरकार ने शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में पोक्सो एक्ट में संशोधन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब 12 साल और उससे कम उम्र के नाबालिग बच्चों से रेप करने पर अब सीधे मौत की सज़ा दी जाएगी।
सरकार इसके लिए अध्यादेश लाएगी। कैबिनेट की बैठक में 'प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस' यानी पॉक्सो एक्ट में संशोधन को मंजूरी मिलने से 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के दोषियों को मौत की सजा दिए जाने का रास्ता साफ हो गया।
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी केंद्र सरकार के पॉक्सो एक्ट में संशोधन करने के फैसले का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नाबालिगों के साथ इस तरह के कुकृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।