हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए विधायकों ने हाई कमान को पत्र भेजा है। कांग्रेस विधायकों ने यह पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजा है। साथ ही पत्र में प्रतिभा सिंह की कार्य प्रणाली को लेकर शिकायत की है।
सूत्रों के अनुसार शिकायत पत्र में प्रतिभा सिंह के मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने को लेकर दिए बयानों का हवाला दिया गया है।
शिकायत पत्र में लिखा गया है कि अगर वर्तमान में प्रतिभा सिंह के हाथ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान रहेगी तो आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए सही नहीं होगी।
ऐसे में हिमाचल में सरकार और संगठन की मजबूती के लिए प्रतिभा की जगह नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की गई है। हालांकि इस पत्र पर को लेकर हाई कमान की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।