भाजपा द्वारा इस बार भी शिमला संसदीय सीट से सुरेश कश्यप को चुनावी मैदान में फिर से उतारा है और उन्होंने अपना चुनावी प्रचार भी शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है और सांसद निधि खर्च न करने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमित नंदा ने कहा कि सुरेश कश्यप ने 5 साल तक शिमला संसदीय क्षेत्र की सुध तक नही ली खास कर शिमला ,सोलन में 5 साल तक गैर हाजिर हुए और एमपी फंड खर्च न करने का उन्होंने रिकॉर्ड बनाया है।सांसद निधि से का पैसा तक वह खर्च नहीं कर पाए. जबकि हर साल पांच करोड़ सांसद निधि मिलती है। यही नहीं जो गांव गोद लिए हैं वहां पर भी ज्यादा काम नहीं हुए हैं ओर जिन कार्यों की घोषणा की थी वो भी शुरू नही कर पाए।
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमित नंदा ने कहा कि अब दोबारा से चुनाव लड़ने जा रहे है ऐसे में उन्हें शिमला इन चुनावों में शिमला संसदीय सीट की जनता इसका जवाब देगी। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्दी चारों लोकसभा सदस्य सीट पर अपनी उम्मीदवार उतारने जा रही है और जो भी उम्मीदवार होगा काम करेंगे। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के अब तक के उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच जाएगी कांग्रेस ने जो विधानसभा चुनाव में 10 गारंटी दी थी उसमें से 5 गरंटिया डेढ़ साल में भी पूरा पूरी कर दी है और महिलाओं को 1500 देने वाली गारंटी को भी पूरा कर दिया है लेकिन दुर्भाग्य कि भाजपा इसके खिलाफ चुनाव आयोग पहुंच गई है।