उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि रक्तदान एक महादान है इस पुनीत कार्य में सभी नागरिकों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।
शनिवार को एसडीएम कार्यालय के सभागार में विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि रक्तदान स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभप्रद है तथा कुछ ही हफ्तों में रक्त कोशिकाएं का नवीनीकरण होता है।
उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ नागरिक एक वर्ष में कम से कम तीन बार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रक्तदान शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि जरूरतमंदों की सेवा सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल वाहन भी तैनात किए गए हैं तथा विभिन्न अवसरों पर रक्त दान शिविरों के आयोजन भी पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भी ब्लड बैंक की भंडारण क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी भी रोगी को रक्त उपलब्ध करवाया जा सके।