हिमाचल के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा को स्पीकर कुलदीप पठानिया ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही 10 अप्रैल को विधानसभा में पेश होने के लिए कहा गया है। उनको विधानसभा में उपस्थित होने की सूचना एक दिन पहले लिखित तौर पर देनी होगी।
गौरतलब है कि 22 मार्च को इन तीनों निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा दिया था। हालांकि इन तीनों विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। अब इनके इस्तीफे पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को निर्णय लेना है। जब तक विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से इन तीनों इस्तीफे के बारे में नहीं बताया जाएगा तब तक इन जगहों पर उप चुनाव नहीं हो पाएगा। यानी खाली सीटें होने के बाद ही चुनाव का फैसला हो पाएगा।