Follow Us:

बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए जमा करवांए जरूरी दस्तावेज

desk |

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता योजना, 2017 के लाभार्थियों को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी योजना के तहत नवीनीकरण कराना होगा। उन्होंने बताया कि 31 मार्च, 2024 को सभी आवेदकों का बेरोजगारी भत्ता रोक दिया जाएगा।
आगामी वित्त वर्ष में अपने बेरोजगारी भत्ता को प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को पुनः अपनी पात्रता सिद्ध करनी होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए अपने निकटतम रोजगार कार्यालय में जाकर लाभार्थियों को फार्म सी, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित अपनी बैंक पासबुक की फोटोस्टेट जमा करवानी होगी। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से जल्द से जल्द अपनी पात्रता सिद्ध करने की अपील की है।