Follow Us:

धर्मशाला कांग्रेस के पदाधिकरियों ने पार्टी को दिया पूरा जीवन

desk |

कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महासचिव व धर्मशाला के पूर्व विधायक मूल राज पाधा के बेटे रजनीश पाधा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके पिता धर्मशाला में विधायक के रूप में सेवाएं प्रदान कर चुके हैं उन्होंने कहा कि वह भी कांग्रेस के विभिन्न पदों पर कई वर्षों से सेवाएं प्रदान कर चुके हैं रजनीश ने कहा कि भाजपा ने जो हथकंडा सरकार के खिलाफ चलाया है, उससे उनका ही नुकसान होने वाला है उन्होंने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के विकास व प्राकृतिक आपदाओं से भी निपटने में अहम भूमिका निभाई।

रजनीश पाधा ने कहा कि उनके साथ प्रेस वार्ता में धर्मशाला की आधा दर्जन पंचायतो के प्रतिनिधि भी उनके साथ हैं उन्होंने कहा कि हाईकमान को अब धरातल में काम करने वाले व्यक्ति कार्यकर्ता को उतारना चाइए, किसी पैराशूटि नेता को टिकट नहीं दिया जाए, जिससे कि अब की स्थिति दोबारा न बन सकें।

उन्होंने आरोप लगाया कि दलबदल करने वाले नेताओं पर अब हाई कमान को बचना चाइए पूर्व महासचिव ने कहा कि धर्मशाला में दर्जनों पदादिकरियो व कार्यकर्ताओं के नाम गिनाते हुए कहा कि उक्त लोगों ने पूरी उम्र कांग्रेस पार्टी के साथ लगा दी है, ऐसे लोगों को ही आगे लाया जाना चाइए उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक का सभी ने साथ दिया, लेकिन उन्होंने अपने दरवाजे जनता के लिए बन्द रखे हैं पूर्व विधायक के पुत्र ने कहा कि एक पूर्व कांग्रेस विधायक ही अन्य दल में गए है, जबकि अन्य पदाधिकारी कांग्रेस के साथ खड़े हैं।