अल्टीमेट सरवाइवल कैंपसाइट और फोर्टिस कांगड़ा द्वारा आज ज्वालामुखी के जजवाड़ में दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ 32, 16, 10 किलोमीटर की करवाई गई। इस दौरान दौड़ में देश-विदेश के 200 के करीब धावकों ने भाग लिया। दोनों संस्थाओं का यह अभियान इसलिए जारी है ताकि युवाओं को नशे से दूर रख कर उन्हें खेलों में नए आयाम स्थापित करने का एक प्लेटफार्म प्रदान किया जा सके।
अल्टीमेट सरवाइवल कैंपसाइट के डायरैक्टर मेजर RC शर्मा और फोर्टिस कांगड़ा से डॉ. मेहता ने बताया कि हिमाचल के यूथ में एडवेंचर के प्रति जागृति लाने, वूमेन सेफ्टी, बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ के लक्ष्य को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौड़ में पुरुष महिलाओं के साथ-साथ विदेशी धावकों ने भी भाग लिया और उन्हें इनाम देकर सम्मानित किया गया।