हिमाचल में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही हादसा सोमवार दोपहर को जिला बिलासपुर के स्वारघाट के पास सन्तोषी माता मंदिर के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक कार सड़क से लुढ़क कर 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी ।
बता दें कि आई टेन कार नंबर (HP 31 /9596) जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग सवार होकर मण्डी के गांव अलसु से बद्दी जा रहे थे। कार में स्वार पांच लोगों में नागर सिंह (68), योगराज (37) पल्लवी (31), यशीत (8), और वैभवी (4) घायल हो गए हैं।
वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है की घटना के समय जब लोग वहां खड़े हुए थे लेकिन, खाई में जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था। तभी बिलासपुर से चंडीग़ढ़ की तरफ अपनी कार में जा रहे फौजी कैप्टन संजीव और उनके साथियों ने सभी घायलों को कार से निकालकर स्वारघाट अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।