Follow Us:

‘बैन’ के बावजूद सब्जी मंडी में धड़ल्ले से हो रहा पॉलीथिन का प्रयोग

कमल नाग |

हिमाचल में पॉलीथिन के लिफाफे पर कई वर्ष पहले बैन किया गया था। लेकिन, हमीरपुर के सब्जी मंडी व्यापारी आज भी इसका धड्डले से प्रयोग कर रहे हैं। पॉलीथिन के लिफाफे में जो भी सब्जियां आर रही हैं वह कई बीमारियों को न्यौता दे रही हैं। लेकिन, सब्जी मंडी में ये सब जानते हुए भी सब्जी मंडी में अधिकतर सब्जियां पॉलीथिन के लिफाफे में आती हैं।

हैरत की बात है कि पॉलीथिन के इस्तेमाल पर प्रदेश में पाबंदी है लेकिन, सब्जी मंडी में इन नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिस पर प्रदेश सरकार भी चुपी साधे हुए है।

सब्जी मंडी व्यापारी पॉलीथिन बैग में सब्जियां ऐसे ही बाज़ार में भेज देते हैं ,जिसका चालान पुलिस पहले करती थी पर अब इसका कोई भी चालान नहीं हो रहा है। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि सब्जी मंडी से ही सब्जियां पॉलीथिन बैग में आती है।