2012 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने सोमवार को विधिवत रूप से ऊना के उपायुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले राकेश कुमार प्रजापति हमीरपुर में उपायुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। डीसी राकेश कुमार प्रजापति कांगडा जिला के नूरपुर में बतौर एसडीएम तथा शिमला में बतौर एडीसी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि ऊना वासियों को बेहतरीन प्रशासनिक सेवाएं मिले इस दिशा में जो भी संभव होगा कदम उठाए जाएंगे तथा आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित निदान को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्रों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला ऊना कृषि की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है तथा किसानों की आय में वृद्धि हो इस दिशा में भी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को कारगर ढ़ंग से क्रियान्वयन करने को हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।