मिसेज इंडिया हिमाचल की पहली रनरअप रही पूजा राठौर का सोलन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। पूजा राठौर सोलन के वन विभाग में कार्यरत हैं। राठौर के स्वागत में एक पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें उनके सगे-संबंधियों ने उन्हें आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर पूजा ने कहा कि वह मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। उन्होने कहा कि अाज उन्हें बेहद खुशी है कि वह नेशनल लेवल पर मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में वह हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्हें उम्मीद है कि आगामी समय में वह अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचल का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं।
पूजा का सकहना है कि ज्यादातर महिलाओं को घर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिलता जिसके चलते उनके अंदर छुपी ही प्रतिभ यूं ही दम तोड़ देती है। ऐसे में जरुरत है कि महिलाओं के घर वाले उनका साथ दें और उन्हें अच्छे मंच तक पहुंचने में मदद करें। इसके अलावा पूजा ने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर भी गहरी चिंता व्यक्त की।