धुम्मू शाह मेले में लोक कलाकारों ने बांधा समां
सांस्कृतिक संध्या का एडीसी ने किया शुभारंभ
धुम्मू शाह दाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने दर्शकों को आत्मविभोर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में लोक संस्कृति की झलक साफ तौर दिखी। इससे पहले सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करते हुए एडीसी सौरभ जस्सल ने कहा कि पारंपरिक मेलों के माध्यम से लोक संस्कृति का संरक्षण तथा संवर्धन सुनिश्चित होता है।
उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति हमारे समृद्व अतीत को अपने में संजोए हुए है। उन्होंने कहा कि युवाओं को पुरातन संस्कृति के बारे में अवगत करवाना अत्यंत जरूरी है ताकि युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे ले जा सके। उन्होंने कहा कि धुम्मू शाह मेला संस्कृति और व्यापारिक गतिविधियों के लिए विख्यात है। कई दशकों से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है इसमें आम जनमानस भी अपनी सकारात्मक सहभागिता सुनिश्चित कर सामाजिक एकता का संदेश देता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने सभी नागरिकों से लोकतंत्र के पर्व में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए कहा कि निर्वाचन-2024 के तहत एक जून को अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में अपनी भूमिका निभाएं तथा जिन पात्र युवाओं ने अभी तक अपने वोटर आईडी कार्ड नहीं बनाया है वह 04 मई तक अपना वोटर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें ताकि मतदान प्रतिशतता में बढ़ोतरी की जा सके। इस अवसर पर मेला अधिकारी एसडीएम संजीव भोट, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुरेंद्र कुमार तथा तहसीलदार गिरिराज व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।