मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की। इस दौरान जयराम ठाकुर ने उत्तर पूर्व राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के लिए औद्योगिक पैकेज स्वीकृत करने, राज्य में रेल नेटवर्क बढ़ाने और रोहतांग सुरंग के काम में तेजी लाने का आग्रह किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने मंडी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने पर जोरदार वकालत की।
इश दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री के मांगों पर ग़ौर करने को कहा और सरकार के 100 दिन के कार्यकाल की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयराम ठाकुर को प्रदेश में 2-3 ऐसे क्षेत्र चिह्नित करके उनमें प्रमुखता से कार्य करने का सुझाव दिया, जो पूरे देश के लिए रोल मॉडल बन सकें। सरकार के 100 सुशासन और सर्वांगीण विकास की दिशा में नई सोच और नई पहल के साक्षी हैं और राज्य के विकास तथा लोगों के जीवन में सुधार लाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।